नाबालिगों को विजयवाड़ा ले जा रहा था तस्‍कर, आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

अपराध झारखंड
Spread the love

रांची। तस्‍कर नाबालिगों को लेकर विजयवाड़ा जा रहा था। आरपीएफ रांची मंडल ने तस्‍कर को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ पोस्ट हटिया की एएचटीयू टीम, नन्हें फरिश्ते टीम और रांची डिवीजन की फ्लाइंग टीम ने हटिया स्टेशन पर बाल और मानव तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान 6 अप्रैल की शाम लगभग 5 बजे देखा कि 7 नाबालिग लड़के और 3 व्यक्ति एस्केलेटर के नीचे प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर ट्रेन नंबर 18637 एक्‍सप्रेस का इंतजार कर रहे थे।

संदेह होने पर उन सबसे पूछताछ की गई। उनमें से (1) प्रदीप प्रज्ञा (22 वर्ष), पुत्र शिवपूजन प्रज्ञा, निवासी तमगेकला, थाना: रंका, जिला गढ़वा  (2) बब्लू राम (25 वर्ष), पुत्र रामजी राम, निवासी तोरी नावाडीह, थाना: डंडई, जिला गढ़वा (3) सुनेश कच्छप (25 वर्ष), पुत्र सुदामा कच्छप, निवासी उलडंडा, थाना: रामगढ़, जिला पलामू थे।

उन लोगों ने बताया कि 7 बच्चों को लेकर स्टेशन आए। विजयवाड़ा जाने के लिए ट्रेन पकड़ने बस से हटिया रेलवे स्टेशन आए। पूछताछ पर सुरेश कच्छप ने बताया कि ठेकेदार रियाज अंसारी का ट्रैक्टर का काम उसके गांव में चल रहा था, जहां वह काम कर रहा था। रियाज अंसारी को 6 माह पहले विजयवाड़ा स्थित इलेक्ट्रिक बोर्ड बनाने वाली वायरस कंपनी में ले जाया गया था। वह 2 महीने पहले गांव आया था।

ठेकेदार रियाज अंसारी ने 6 अप्रैल को उसे डाल्टेनगंज बस स्टैंड पर बुलाया। उपरोक्त सभी लड़कों से परिचय कराया और 5000 दिए। बच्चों के पास से 6 नाबालिग बच्चों का फर्जी आधार कार्ड भी प्राप्त किया। रियाज अंसारी ने कहा कि इन नाबालिग लड़कों को अपने साथ विजयवाड़ा ले जाओ, जहां तुम पहले काम करते थे। वहां पहुंचने के बाद वह 5000 रुपये और देगा। उसके कहे अनुसार हम सभी को बस से हटिया ले गए। हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचे और 10 जनरल टिकट खरीद कर हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।

बाद में उपरोक्त सभी नामित व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया और 10 अदद रेलवे जनरल टिकट एवं 6 नाबालिग लड़कों के फर्जी आधार कार्ड व नकद रुपये जब्त करने के बाद आरपीएफ पोस्ट हटिया लाया। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए एएचटीयू कोतवाली (रांची) को दी गई।

कानूनी औपचारिकताएं लागू करने के बाद सुनेश कच्छप (तस्कर) और 2 उपर्युक्त वयस्क व्यक्ति को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए एएचटीयू/रांची को सौंप दिया गया। बचाए गए 7 नाबालिग लड़कों को बालाश्रय (रांची) को सौंप दिया गया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8