गर्मी और लू को देखते हुए स्कूलों का समय बदला, आदेश जारी

झारखंड
Spread the love

पाकुड़। भीषण गर्मी को देखते हुए सरकारी और निजी स्कूलों के संचालन का समय बदल दिया गया है। इसका आदेश डीसी ने जारी कर दिया है। आदेश झारखंड के पाकुड़ जिले में तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है

जारी आदेश में डीसी ने कहा है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के पत्रांक 2378, दिनांक 30.05.2023 द्वारा सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के कक्षा संचालन के लिए आदर्श दिनचर्या लागू है।

उक्त के आलोक में वर्तमान में विद्यालय का संचालन प्रातः 7 बजे से अपराहन 1 बजे तक हो रहा है। वर्तमान में भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए छात्र हित में विद्यालय का संचालन का समय निम्नवत रूप से निर्धारित किया जाता है।

जिले के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय एवं मान्यता प्राप्त मदरसा का संचालन प्रातः 7 बजे से पूर्वाह्न 11.30 बजे तक होगा।

मान्यता प्राप्त / गैर मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों का संचालन पूर्वाहन 11.30 बजे तक होगा। इस श्रेणी के विद्यालय प्रबंधन समिति, विद्यालय प्रारंभ करने के समय को निर्धारित करने के लिए स्वतंत्र होंगे।