कोलकाता। इस समय बड़ी खबर पश्चिम बंगाल से आ रही है, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के सिर पर गहरी चोट लगी है। ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ( TMC) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और सब लोग उनके लिए प्रार्थना करें।
एसएसकेएम अस्पताल के एक अधिकारी के अनुसार, 69 वर्षीय ममता बनर्जी दक्षिण कोलकाता के बालीगंज जिले में एक कार्यक्रम से लौटने के तुरंत बाद फिसल गईं और उनका सिर अपने घर के फर्नीचर पर टकरा गया। बताया जा रहा है कि टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने उन्हें इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया है।
अस्पताल में भर्ती ममता बनर्जी बार-बार घर वापस लौटने की जिद कर रही हैं। उनका कॉनवॉय अस्पताल में तैयार है। संभावना है कि ममता बनर्जी घर में ही चोटिल हुईं हैं, हालांकि अभी तक कोई पुख्ता ऑफिशियल जानकारी नहीं है।