नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को साउथ में बड़ा झटका लगा है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल ने दिल्ली में बीजेपी का दामन थाम लिया है।
उन्हें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। बताया जा रहा है कि वो लंबे वक्त से कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रही थीं और बीते दिनों से उम्मीद लगाई जा रही थी कि वो पार्टी छोड़ सकती हैं।
बीजेपी में शामिल होने के बाद पद्मजा वेणुगोपाल ने कहा, मैं बीजेपी में शामिल होकर बहुत खुश हूं। मैं राज्य में हुए पिछले विधानसभा चुनावों से अपनी पार्टी (कांग्रेस) में इतने सालों से खुश नहीं थीं। मैंने आलाकमान से शिकायत की थी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया।
मैं इस संबंध में पार्टी कमान से मिलने भी गई, लेकिन मुझे उन्हें वक्त ही नहीं दिया। मेरे पिता के साथ भी इन लोगों ने इसी तरह का व्यवहार किया था। वो भी पार्टी से नाराज थे। तभी मैंने यह निर्णय लिया है।
उन्होंने आगे कहा, मैं शांति से काम करना चाहती हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई नेतृत्व नहीं है, लेकिन बीजेपी में मोदी का बहुत मजबूत नेतृत्व है और इसी लिए मैंने बीजेपी ज्वाइन की है। मैं सोनिया गांधी का सम्मान करती हूं, लेकिन उन्हें मुझे मिलने के लिए वक्त नहीं दिया। इसके बाद मैंने ये फैसला लिया है।
पद्मजा के पिता के. करुणाकरण चार बार केरल के सीएम रहे हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। करुणाकरण एक मंझे हुए नेता थे और उनके समर्थक उन्हें ‘चाणक्य’ कहते थे। उनके बेटे के मुरलीधरन कांग्रेस से सांसद हैं। चर्चा है कि पद्मजा को बीजेपी लोकसभा चुनाव में उतार सकती है।