- उत्पाद विभाग लगातार चला रहा छापेमारी अभियान
पलामू। उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर होली पर्व और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्पाद विभाग अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध छापामारी अभियान चला रहा है। इस क्रम में 18 मार्च, 2024 को हुसैनाबाद थाना के ईटबांध, घाघरा एवं डंडिला गांव में छापामारी की गई।
कारोबारी द्वारा साजिश के तहत ड्रम की जगह जमीन में गड्ढा खोदकर प्लास्टिक में जावा महुआ तैयार किया जा रहा था, ताकि किसी को पता नहीं चल सके। इसके बावजूद उत्पाद विभाग टीम द्वारा ज़मीन के अंदर छुपाकर रखे जावा महुआ का भंडाफोड़ करते हुए 12 हजार केजी जावा महुआ और 250 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।
छापामारी दल को देखकर अभियुक्त जितेंद्र चौहान, घूरा चौहान, उदय यादव, वीरेंद्र यादव, भोला पासवान, चंदन यादव फरार हो गये। इनके विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर लोकसभा चुनाव व होली के दृष्टिगत इस तरह का छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8