- जीवन में लक्ष्य निश्चित कर आगे बढ़ें छात्र : डॉ खालिद सज्जाद
रांची। पिठोरिया के मदनपुर स्थित जीएम मॉडर्न पब्लिक स्कूल में दसवीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ खालिद सज्जाद थे। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे जीवन में अपना लक्ष्य तय कर आगे बढ़ें। लक्ष्य हीन अध्ययन से बड़ी उपलब्धि प्राप्त नहीं कर सकते।
डॉ सज्जाद ने छात्रों को नसीहत देते हुए कहा कि विज्ञान का प्रत्येक आविष्कार दो धारी तलवार की तरह है। परीक्षा के दौरान और अन्य दिनों में भी आप सब को मोबाइल का प्रयोग सोंच समझ कर सकारात्मकता के साथ करना है।
स्कूल के निदेशक हसीब अहमद ने कहा कि अपनी हर गलती से सबक लेकर जिंदगी को सफल तरीके से जी सकते हैं। आपने अब तक जो कुछ सीखा है, उसे जीवन में कर दिखाना है। आप समाज के शिक्षित, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक हैं।
प्राचार्य नकीब अहमद ने कहा कि आपके जीवन का लक्ष्य आम इंसान की सेवा होना चाहिए। आप दूसरों के लिए कठिनाई पैदा करने वाले कारक नहीं बनें, बल्कि दूसरों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझे। उसे दूर करने वाले बने।
कार्यक्रम में दसवीं के सभी छात्र-छात्रों को उपहार स्वरूप कुछ पुस्तकें, कलम डायरी दिए गए। इस अवसर पर प्राचार्य प्रभारी इंशा हसन, इम्तियाज आलम, हनी हसन, सबीहा परवीन, मुस्कान परवीन, सबा फातिमा और इसमाइल अंसारी ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।