रांची। सीसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) राम बाबू प्रसाद सेवानिवृत्त हो गए। उनके साथ मुख्यालय सहित क्षेत्रों से 112 कर्मी रिटायर हुए। सभी को 29 फरवरी को समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई।
सीसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों से 9 कर्मी रिटायर हुए। इसमें निदेशक (तकनीकी/संचालन) राम बाबू प्रसाद, महाप्रबंधक (एम एंड एस), गुणवत्ता विभाग राजेश मिश्रा, मुख्य प्रबंधक (खनन), एनआईएमएस विभाग रमाकांत मिश्रा, मुख्य प्रबंधक (उत्खनन) सीसीएमसी विभाग मनोज कुमार, मुख्य प्रबंधक (पर्यावरण) वन विभाग रंजन सामंता, सब इंजीनियर (नगर प्रशासन विभाग) बसंत कुमार मांझी, मुख्य फार्मासिस्ट (ए-1 गांधीनगर अस्पताल) घनश्याम सिंह, फोरमैन इंचार्ज (ए-1) ब्रज बिहारी सिंह एवं फोरमैन (इलेक्ट्रिकल ए-1) श्रीकांत ठाकुर शामिल थे।
सीसीएल परिवार की ओर से एक ‘सम्मान-सह-विदाई समारोह’ का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर सीसीएल सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी, निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र और निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) बी. साईराम उपस्थित थे। ज्ञात हो कि फरवरी में मुख्यालय सहित पूरे सीसीएल से 112 कर्मी सेवानिवृत्त हुए।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्यानुभवों पर एक शॉर्ट फिल्म (वीडियो क्लिप) प्रदर्शित किया गया। इसमें कर्मियों ने अपने संपूर्ण सेवाकाल के यादगार लम्हों को सबसे साझा किया। सेवानिवृत्त कर्मियों ने कंपनी के प्रति शुभेच्छा प्रकट करते हुए कहा कि कंपनी हमारे पूरे सेवा काल में जीवन का एक अभिन्न अंग रही है।
राम बाबू प्रसाद ने सदैव कंपनी के उत्तरोत्तर प्रगति के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं। उन्होंने सीसीएल सहित कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों में कार्यरत रहते हुए महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन किया। प्रसाद ने मई, 2022 को सीसीएल में निदेशक (तकनीकी/संचालन) का कार्यभार ग्रहण किया था। उनके कार्यकाल के दौरान कंपनी नित्य नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया।
सीएमडी डॉ रेड्डी ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को सेवाकाल के सफल समापन पर बधाई दी। कहा कि आप सभी के योगदान के फलस्वरूप कंपनी सफलता के मार्ग पर अग्रसर है। निश्चित रूप से आपके अनुभव की कमी हमें मह्सूस होगी। आपकी मेहनत और सार्थक प्रयास से कंपनी नई ऊंचाई छू रही है।
इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) बी. साईराम ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के स्वस्थ जीवन की कामना की। कहा कि आज से आप सभी एक नई भूमिका में होंगे। प्रसाद ने कर्मियों को रचनात्मक एवं सकारात्मक कार्य में स्वयं को संलिप्त करने की सलाह दी।
निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने कर्मियों को स्वस्थ्य दिनचर्या अपनाने की सलाह दी। कहा कि आप जहां भी रहे, स्वस्थ्य एवं सुखी रहे। उन्होंने कर्मियों के परिजनों का आभार जताते हुए कहा कि आपके सहयोग और त्याग की बदौलत ही सेवाकाल में हमारे कर्मी अपना शत प्रतिशत दे पायें।
निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि रिटायर कर्मी एक भूमिका से दूसरी भूमिका निभाने जा रहे हैं। सेवानिवृत्ति के बाद भी सीसीएल परिवार के अभिन्न अंग हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि अपने अनुभवों और सुझावों से हमें अनुगृहित करते रहेंगे।
सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यालय के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के परिजन उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8