सीसीएल ने मोबाइल मेडिकल यूनिट के लिए दी वित्तीय सहायता

झारखंड
Spread the love

रांची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) ने बोलेरो वाहन की खरीद के लिए भारत सेवाश्रम संघ को वित्तीय सहायता प्रदान कि‍या है। यह सामुदायिक स्वास्थ्य के दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। यह वाहन सीसीएल की सीएसआर पहल के तहत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट के रूप में काम करेगा।

लगभग 12 लाख रुपये की लागत वाली इस योजना का लक्ष्य ग्रामीण स्तर पर चिकित्सा सेवा की पहुंच बढ़ाना है। इसके अलावा, यह गंभीर मामलों में मरीजों को गांवों से ब्लॉक या जिला-स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं में स्थानांतरित करने की सुविधा प्रदान करके समय पर चिकित्सीय देखभाल सुनिश्चित करेगा।

निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने इस वाहन को हरी झंडी दिखाई। कहा कि सीसीएल हितधारकों एवं ग्रामीणों के समावेशी विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। यह वाहन रांची के बुंडू क्षेत्र के लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।

सीसीएल की वित्तीय सहायता से समर्थित मोबाइल मेडिकल यूनिट, रांची के बुंडू उप-मंडल में स्वास्थ्य देखभाल जरूरतों की पूर्ति में सहायक होगा। इस अवसर पर महाप्रबंधक (सीएसआर) एसएस लाल एवं विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8