पटना। बिहार की राजधानी पटना से बुधवार को बड़ी खबर आ रही है, राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में आग लग गई। यह आग अस्पताल के इमर्जेंसी के सामने स्थित सर्जिकल स्टोर रूम में लगी है। अगलगी के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। तुरंत ही फायर ब्रिगेड को इस बात की सूचना दी गई।
जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की छह गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गई हैं। आग लगने का कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। वहीं, कुछ लोग आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बता रहे हैं। जांच के बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता चल पाएगा।
आग लगने की वजह से अस्पताल परिसर में चारों तरफ धुआं फैल गया। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। रास्ता संकीर्ण होने के कारण मौके पर जेसीबी भी बुलाई गई है।
अगलगी की घटना के कारण पीएमसीएच राजेंद्र सर्जिकल का विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।