राजस्थान से बड़ी खबरः कल से स्कूलों में शुरू होगा सूर्य नमस्कार, मुस्लिम संगठनों की याचिका खारिज, जानें कोर्ट ने क्या कहा-

अन्य राज्य देश
Spread the love

नई दिल्ली। इस समय बड़ी खबर राजस्थान से आ रही है। मुस्लिम संगठनों को राजस्थान हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। हाईकोर्ट ने 15 फरवरी से स्कूलों में सूर्य नमस्कार कराने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है।

इस दौरान कोर्ट ने कहा कि मुस्लिम फोरम एक रजिस्टर्ड संस्थान नहीं है, ऐसे में वह कोर्ट में याचिका दाखिल नहीं कर सकता है। हाईकोर्ट में याचिका के सवाल पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन सूर्य नमस्कार धार्मिक क्रिया नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि विश्व के कई देशों ने इसे स्वीकार किया है। इसलिए 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है। सूर्य नमस्कार एक तरह का सर्वांग योग हैं। इसमें सभी तरह के योग समाहित हैं।

जमियत उलेमा-हिन्द ने प्रस्ताव पास करके मुस्लिम समुदाय से स्कूलों मे सूर्य सप्तमी के उपलक्ष्य में हो रहे सूर्य नमस्कार के आय़ोजन के बहिष्कार की अपील की है। संगठन का कहना है कि इस तरह का आदेश धार्मिक मामलों में खुला हस्तक्षेप और संविधान में दी गई धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंखन है।