नई दिल्ली। झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में शीतलहर का कहर जारी है। ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर भारत में तीन दिनों तक कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति बनी रहने की संभावना है
पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने उत्तर भारत में रह रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दिल्ली, राजस्थान, पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पर रही है। लोगों को कोल्ड डे और शीतलहर का डबल अटैकल झेलना पड़ा रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को और कड़ाके की सर्दी को तैयार रहने के लिए कहा है।
आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले कुछ दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के राज्यों में ठंड और बढ़ सकती है। जहां न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस कम हो सकती है। इसके अलावा उत्तर भारत में दो दिनों तक घने से बहुत घना कोहरा रह सकता है।
मौसम विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर भारत में तीन दिनों तक कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति बनी रहने की संभावना है। वहीं, 23 जनवरी के बाद कोल्ड डे से कुछ राहत के आसार हैं। वहीं, मंगलवार के बाद कोहरे में कुछ कमी आएगी। 22 जनवरी को उत्तर भारत के अन्य राज्यों में शीतलहर की आशंका है।
इन दिनों पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच इन दिनों तापमान दर्ज किया जा रहा है।
वहीं, अगले तीन से चार दिनों तक जेट स्ट्रीम विंड्स के जारी रहने की संभावना है। जेट स्ट्रीम विंड्स की वजह से ही उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके अलावा सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग ने बताया है कि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 22 जनवरी की सुबह तक घने से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश-बिहार में रविवार की सुबह तक घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी है। असम, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा 23 जनवरी तक कोहरे को लेकर हाई अलर्ट है। वहीं जम्मू डिविजन, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश में 21 जनवरी तक कोहरे का अलर्ट जारी है। पंजाब और हरियाणा में 24 जनवरी तक, उत्तरी मध्य प्रदेश में 22 जनवरी तक, उत्तरी राजस्थान में 23 जनवरी तक, बिहार में 24 जनवरी तक शीतलहर चलने वाली है।
आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह और रात के दौरान घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति हो सकती है।
वहीं, आज के मौसम की बात करें, तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार, सोमवार को केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में और अरुणाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है। अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और दक्षिणपूर्व मध्य प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।