टोक्यो। बड़ी खबर टोक्यो से आई है, जहां हानेडा हवाईअड्डे के रनवे पर मंगलवार को जापान एयरलाइंस के एक हवाई जहाज में भयंकर आग लग गई, जिसके बाद भयानक लपटें देखी गईं।
वायरल हो रहे वीडियो में विमान के नीचे से आग की लपटें निकलती दिख रही हैं। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, तटरक्षक विमान से टकराने के बाद विमान में कथित तौर पर आग लग गई।
टोक्यो अग्निशमन विभाग ने कहा कि आग संभवतः विमान और जापान तटरक्षक विमान के बीच टक्कर के कारण लगी होगी। वहीं, परिवहन और पर्यटन मंत्रालय ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि कोस्टगार्ड के विमान से टक्कर के बाद जापान एयरलाइंस की फ्लाइट में आग लग गई। विमान में जब आग लगी, तो इसमें 350 लोग सवार थे।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, विमान से सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस समय विमान की आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।