उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में स्थित चीनी मिल में बड़ा हादसा हुआ है। सोमवार को चीनी मिल का फॉर्मेटर फटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि 3 शव पड़े मिले हैं। मामले की जांच की जा रही है। ये हादसा रामकोट थाना क्षेत्र की जवाहर चीनी मिल में हुआ है। डिस्टलरी का ग्रेन टैंक फटने से तीन लोगों की मौत हो गई। यहां गेहूं और धान को सड़ाकर अल्कोहल बनाया जाता है। हादसे के बाद चीनी मिल ने सभी गेटों को मिल प्रबंधन ने लॉक कर दिया है।
साल 2022 के नवंबर महीने में मेरठ में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था। तब परतापुर थाना क्षेत्र में मोतीपुर शुगर मिल में आग लग गई थी। यह आग टरबाइन में लगी।
इससे टरबाइन समेत अन्य कई उपकरण जलकर खाक हो गए थे। फायर ब्रिगेड ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। इस हादसे में एक इंजीनियर की मौत हो गई थी।