महाराजा मदरा मुंडा फ़ुटबॉल चैंपियन ट्रॉफी 6 फरवरी से, विजेता को मिलेंगे 2.50 लाख

खेल झारखंड
Spread the love

रांची। महाराजा मदरा मुंडा चैंपियन ट्रॉफी 2024 सीजन 4 का शुभारंभ 6 फरवरी से होगा। इसकी तैयारी को लेकर रिंग रोड रेन्डो स्थित महाराजा मदरा मुंडा स्टेडियम में आयोजन समिति की बैठक 16 जनवरी को हुई। कांके प्रमुख सोमनाथ मुंडा ने इसकी अध्यक्षता की।

प्रमुख सोमनाथ मुंडा ने कहा कि महाराजा मदरा मुंडा फ़ुटबॉल चैंपियन ट्रॉफी का शुभारंभ 6 फरवरी और 14 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाना है। इसमें झारखंड सहित दूसरे राज्य से भी टीम इस बार शामिल होंगी। इस वर्ष सीजन 4 में टूर्नामेंट का प्रथम पुरस्कार ढाई लाख, द्वितीय पुरस्कार दो लाख, तृतीय और चतुर्थ पुरस्कार पचास-पचास हजार रुपये होगा।

मुंडा ने बताया कि इसके साथ प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया जाएगा। मैन ऑफ द सीरीज मोटरसाइकिल दिया जाएगा। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए टीम के लिए प्रवेश शुल्क 21 हजार रुपये रखा गया है। प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक है।

बैठक में कांके पूर्वी जिला परिषद सदस्य संजय महतो, आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय मुंडा, सचिव अजय एक्का, कोषाध्यक्ष प्रेमकिशोर महतो, मदन महतो, अरुण मुंडा, अजय महतो, मंगराज मिंज, छोटू मुंडा, सुशील टोप्पो, प्रकाश उरांव, सलाहकार फरीद खान आदि लोग उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।