ज्ञानवापी : ASI रिपोर्ट खारिज की ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने, कहा …

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। ज्ञानवापी पर ASI की रिपोर्ट सामने आई है। इसमें पूर्व में मंदिर होने के कई प्रमाण मिले हैं। इसके बाद से ही रिपोर्ट को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है।

रिपोर्ट आने के बाद हिन्‍दू पक्ष के वकील विष्‍णु शंकर जैन ने इस बारे में मीडिया को विस्‍तार से जानकारी दी। एक-एक बिन्‍दु के बारे में विस्‍तार से बताया। कहा कि वहां मंदिर होने के पर्याप्‍त सबूत मिले हैं।

इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने ज्ञानवापी पर ASI की रिपोर्ट को खारिज कर दिया। बोर्ड ने कहा कि यह ‘कोई निर्णायक सबूत नहीं’ है।

बोर्ड के कासिम रसूल इलियास ने कहा कि हिंदू सांप्रदायिक संगठन लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। हिंदू पक्ष ने फव्वारे को शिवलिंग के रूप में वर्णित करने का प्रयास किया। वे जनता को धोखा देते हैं और समाज में अशांति फैलाते हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।