मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सौंपा इस्तीफा, राजभवन में नई सरकार बनाने की तैयारी शुरू

बिहार देश
Spread the love

पटना। बिहार में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बड़ी खबर आ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। अब कुछ ही देर में बीजेपी के विधायक सीएम आवास पहुंचेंगे। आज ही नई सरकार बनाने का दावा नीतीश कुमार की तरफ से पेश किया जाएगा।

इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत की, कहा कि, मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल से राज्य में महागठबंधन की सरकार को समाप्त करने के लिए कहा है।

इधर नीतीश कुमार द्वारा सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अब एनडीए के समर्थन से नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं। कहा जा रहा है कि जेडीयू विधायक दल की बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने बीजेपी के दिग्गज नेता से फोन पर बात की।

इस बीच शपथ ग्रहण के लिए राजभवन में तैयारियां शुरू हो गई हैं। नीतीश कुमार आज ही नौंवी बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।