सीसीएल के पैनल डिस्‍कशन में वैश्विक तापमान कम करने पर मंथन

झारखंड
Spread the love

रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल के रांची स्थित मुख्‍यालय में 15 जनवरी को पैनल डिस्‍कशन का आयोजन किया गया। इसका विषय ‘Just Transition in Indian Coal Sector – Way Forward’ था। इसका उद्देश्‍य सस्‍टेनेबल खनन कर वैश्विक तापमान को 2 डि‍ग्री से कम करने का लक्ष्‍य हासिल है। सीसीएल मुख्‍यालय सहित क्षेत्र के अधिकारी ने भी इस पैनल डिस्‍कशन में भाग लिया।

सीसीएल सीएमडी ने बताया कि जस्‍ट ट्रांजिशन से संबंधित कार्य चल रहा है। एफएमसी प्रोजेक्‍ट, भूमिगत खदान आदि के माध्‍यम से सस्‍टेनेबल माइनिंग किया जा रहा है। खनन क्षेत्र में रहने वाले स्‍टेकहोल्‍डर्स को भी इस बारे में जागरूक किया जायेगा।

इस अवसर पर इसमें सीसीएल के सीएमडी डॉ. बी. वीरा रेड्डी, झारखंड सरकार के जेटीटीएफ के चेयरमैन ए.के. रस्‍तोगी, निदेशक तकनीकी (संचालन) आर.बी. प्रसाद, ईसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना-परियोजना) एन.के. सिंह, बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना-परियोजना) एस.के. सिंह, सीड के सीईओ रामापति कुमार, सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, सीवीओ पंकज कुमार एवं अन्‍य अतिथि ने अपने-अपने संबोधन में जस्‍ट ट्रांजि‍शन के बारे में विस्‍तार से चर्चा की। सभी ने कहा कि एनर्जी ट्रांजिशन होना निश्चित है। हमें अभी से इस क्षेत्र में कार्य करना है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।