इजरायल से बड़ी खबरः हमले में हमास कमांडर दीर अल-बलाह मारा गया

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। बड़ी खबर आ रही है,इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने सोमवार को कहा कि उन्होंने दीर अल-बलाह के नुखबा कंपनी कमांडर आदिल मिस्माह को मार गिराया है।

आईडीएफ ने कहा कि इजरायल पर 7 अक्टूबर को हुए हमले के लिए भी मिस्माह जिम्मेदार था। आईडीएफ ने कहा, शेजैया में, सैनिकों ने युद्ध के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हमास और इस्लामिक जिहाद के ठिकानों पर हमला किया और बड़ी मात्रा में हथियार पाए।

इसमें कहा गया है कि सैनिकों ने एक लॉन्च पोस्ट को नष्ट कर दिया और मोर्टार गोले से आईडीएफ पर हमला करने वाले एक आतंकवादी सेल को खत्म कर दिया।

आईडीएफ ने कहा कि, उन्होंने खान यूनिस में एक और लॉन्चिंग रॉकेट क्षेत्र की पहचान की और उसे खत्म कर दिया। आईडीएफ ने कहा, रात भर में आईडीएफ नौसैनिकों ने हमास के ठिकानों पर हमला किया और गाजा में आईडीएफ जमीनी सैनिकों का समर्थन करना जारी रखा।