Big News: रेड करने पहुंची ED की टीम पर हमला, जानिए पूरा मामला, देखें वीडियो

अन्य राज्य अपराध देश
Spread the love

कोलकाता। पूरे देश में भ्रष्टाचारियों के निशाने पर ED की टीम आ गई है। ताजा मामला पश्चिम बंगाल का है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां टीएमसी नेता शाहजहां शेख के ठिकाने पर रेड करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पहुंची थी। तभी 200 के करीब ग्रामीणों ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया।

खबरों की मानें, तो पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम पर हमला किया गया है। यह घटना उत्तर 24 परगना जिले में हुई, जहां कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में ईडी की टीम छापेमारी करने गई थी। प्रवर्तन निदेशालय की टीम जब टीएमसी नेता शाहजहां शेख के आवास के पास पहुंची, तो उन पर हमला कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, 200 से अधिक स्थानीय लोगों ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों और केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों को घेर लिया और उनपर हमला कर दिया। भीड़ ने सरकारी अधिकारियों के वाहनों में भी तोड़फोड़ की।

घटना में किसी के घायल होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। बताते चलें कि, कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी महीनों से जारी है और इसी सिलसिले में आज टीम उत्तर 24 परगना पहुंची थी।

इससे पहले, जांच एजेंसी ने घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योति प्रियो मलिक को गिरफ्तार किया था।

ईडी पर कथित हमले पर पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि इन सभी के खिलाफ शिकायत और भ्रष्टाचार के आरोप हैं। यह स्वाभाविक है कि ईडी कार्रवाई करेगी। यह बिल्कुल स्पष्ट है।

पश्चिम बंगाल के संदेशखली में ईडी पर हमला यह दिखाता है कि रोहिंग्या राज्य में कानून-व्यवस्था के साथ क्या कर रहे हैं। इस बीच एक न्यूज एजेंसी ने खबर दी है कि राशन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बनगांव में पूर्व बनगांव नगर पालिका अध्यक्ष शंकर आध्या के आवास पर छापेमारी की है।

केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने कहा कि संदेशखाली में जो हुआ उसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं। यह सिर्फ एक केंद्रीय एजेंसी ईडी की टीम पर हमला नहीं है, बल्कि पूरे संविधान पर हमला है। पश्चिम बंगाल में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। हम जांच करेंगे कि ऐसा क्यों हो रहा है। जब किसी राज्य में बार-बार ऐसी घटनाएं होती हैं, तब इससे पता चलता है कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल हो रही है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।