पंजाब। दुखद खबर पंजाब के पटियाला से आ रही है, जहां बिहार के एक प्रवासी परिवार से साथ बड़ा हादसा हुआ है। रोजी-रोटी के लिए बिहार के सुपौल जिले से पंजाब आए एक परिवार के सदस्य आग की चपेट में आ गए, जिसमें पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गयी। घटना के बाद कोहराम मच गया है।
घटना पंजाब की मॉर्कर कॉलोनी की है। जहां एक परिवार ठंड से बचाव के लिए अंगीठी जलाकर सेंक रहा था और इसी दौरान यह हादसा हुआ है। दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गयी।
पंजाब में पटियाला की मार्कर कॉलोनी में सुपौल के रहने वाले एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हुई है। मृतकों में पति-पत्नी व दो बच्चे हैं। सुपौल निवासी खान परिवार के नवाब, उनकी पत्नी, 4 वर्षीय एक बेटा और 2 वर्षीय एक बेटी की जान इस हादसे में हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परिवार ठंड से बचाव के लिए अंगीठी जलाकर सेंक रहा था। अंगीठी के धुएं की वजह से चारों की मौत दम घुटने से हो गयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को जब्त किया।