श्री माहेश्वरी सभा के रक्‍तदान शिविर में 103 यूनिट खून जमा

सरोकार झारखंड
Spread the love

रांची। श्री माहेश्वरी सभा ने नागरमल मोदी सेवा सदन के सहयोग से 14 जनवरी को माहेश्वरी भवन मैं रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 103 यूनिट रक्त जमा हुआ। इसमें महिलाओं की भागीदारी 30 प्रतिशत रही। रक्तदान शिविर के संयोजक विपिन भाला, दिनेश काबरा, उत्सव मंत्री एवं श्रीमती रितिका सारडा थे।

शैलबी डिवाइन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं श्री पद्मनाभ आई इंस्टि‍ट्यूट के सहयोग से रविवार को ही नि:शुल्क चिकित्सा कैंप एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन भी किया गया। कैंप में ऑर्थो के डॉ विवेक कुमार डेविड, न्यूरो सर्जन डॉ हेमंत अलडा एवं जेनरल फिजिशियन डॉ आर के उपाध्याय ने अपनी सेवाएं दी।

मौके पर बीपी, शुगर, ईसीजी और बीएमडी की जांच नि:शुल्क की गई। इस सुविधा का लाभ 80 से अधिक लोगों ने उठाया। कार्यक्रम के संयोजक मनीष खटोड़ थे।

इस अवसर पर राजकुमार मारू, किशन साबू, नरेंद्र लखोटिया, शिव शंकर साबू, अशोक साबू, विनय मंत्री, सौरभ साबू, श्रीमती संगीता चितलांगिया, अनिता साबू, बिमला फलोड़ विशेष रूप से उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।