खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 13 दिसंबर को संसद भवन पर हमला करने की दी धमकी, जानें आगे

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। बड़ी खबर आ रही है, खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक और गीदड़ भभकी दी है, जिसमें उन्होंने भारत पर हमले की धमकी दी है।

पन्नू ने वीडियो के माध्यम से कहा कि उसकी हत्या की साजिश नाकाम हुई है और वह 13 दिसंबर को संसद भवन पर हमला करके उसका जवाब देगा। इस दिन, 2001 में संसद भवन पर हुए आतंकी हमले की सालगिरह है। वीडियो में पन्नू ने बताया कि भारतीय एजेंसियों ने उसकी हत्या की योजना बनाई थी, जो नाकाम हुई है।

उन्होंने 13 दिसंबर को संसद पर हमले की योजना बनाने की धमकी दी है, और वीडियो में अफजल गुरु के साथ एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें लिखा है ‘दिल्ली बनेगा पाकिस्तान’।

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, पन्नू के नए वीडियो का कॉन्टेंट सुनकर साफ लग रहा है कि यह ISI के K-2 डेस्क द्वारा लिखा गया है। इस वीडियो में पन्नू खालिस्तान के एजेंडे को बढ़ावा देने के साथ-साथ अफजल गुरु और कश्मीरी आतंकियों को भी समर्थन दिखा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं, और पहले भी पन्नू ने ऐसी धमकियों को जारी किया है।

पन्नू का इस तरह का वीडियो जारी करना उसकी आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने का एक और प्रयास हो सकता है, और यह भारतीय सुरक्षा को नए चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। 

इस घड़ी में, भारतीय सुरक्षा एजेंसियां विशेषत: खालिस्तान से जुड़े आतंकी गतिविधियों के खिलाफ तत्पर हैं और विशेषज्ञों का मानना ​​है कि इस तरह के खतरनाक धमकियों का सामना करने के लिए उचित नीतियों की आवश्यकता है।

हाल ही में अमेरिकन एजेंसियों ने एक भारतीय शख्स को गिरफ्तार कर पन्नू की हत्या की साजिश को नाकाम किया था। अमेरिकी एजेंसियों के दावे के अनुसार गिरफ्तार किया गया आरोपी भारतीय एजेंसियों के इशारे पर काम कर रहा था। लेकिन अभी तक भारत ने इन आरोपों से साफ तौर से इनकार कर दिया है।