प्राण प्रतिष्‍ठा के दिन 22 जनवरी को सजाए जाएंगे कांडी के मंदिर

धर्म/अध्यात्म झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतिला गांव स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की बैठक हुई। बैठक के प्रभारी सह अतिथि जिला मंत्री विश्व हिन्दू परिषद के सोनू सिंह, अधिवक्ता आशीष कुमार दुबे, बीजेपी जिला सोशल मीडिया प्रमुख ब्रजेन्द्र पाठक, समाज सेवी विक्की कुमार साहू की देखरेख में बैठक हुई।

विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष सह बजरंग दल के संयोजक शशिरंजन दुबे ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है। उसी उपलक्ष्‍य में अयोध्या धाम की तरह कांडी प्रखंड के सभी मंदिरों को सजाना है। अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत कलश का वितरण कांडी प्रखंड की सभी 16 पंचायतों के संयोजक के बीच किया गया।

मौके पर शिवपुर पंचायत के संयोजक अरुण कुमार गुप्ता, राजेन्द्र पाण्डेय, सीता राम तिवारी, बलियारी पंचायत के संयोजक बसंत पासवान संयोजक, सह संयोजक भोला मेहता, गाड़ा खुर्द पंचायत के संयोजक कृष्णा चौधरी, कांडी पंचायत के संयोजक अनिल प्रकाश, पतिला पंचायत के संयोजक चन्दन पांडेय, सह संयोजक भीम चन्दवंशी, उदय मेहता, पूजारी अनूप पाण्डेय, बैद्यनाथ पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, अमलेश साव, प्रेम पासवान, रामप्रवेश राम, मनोज पासवान, अनुज कुमार, श्यामा कान्त पाण्डेय मौजूद थे।

इसके अलावा बैठक में हरिहरपुर पंचायत के संयोजक बलवंत सिंह संयोजक, मझिगवां पंचायत के संयोजक मुकेश चौबे, सत्यप्रकाश चौबे, अरुण कुमार मिश्रा, राकेश शर्मा, अनिल ठाकुर, सरकोनी पंचायत के संयोजक नीरज कुमार पांडेय, सह संयोजक अनिकेत कुमार, घटहुआं कला पंचायत के संयोजक विजय सिंह सहित अन्य लोग भी शामिल थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।