Jharkhand: आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही हथियार के साथ चार बदमाश चढ़ गए हत्थे

अपराध झारखंड
Spread the love

चतरा। झारखंड के चतरा जिले की राजपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही तीन नाबालिग को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम कमलेश कुमार बताया गया है। इसके पास से एक देसी कट्टा, एक गोली, दो मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद किये गए हैं।

एसीडीपीओ अविनाश कुमार ने मंगलवार को बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए स्थान बदल-बदल कर एंटी क्राईम चेकिंग करने का एसपी से आदेश प्राप्त हुआ था। इसी क्रम में सूचना मिली कि पेलतौल गांव के पास अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं।

सूचना के बाद वाहन चेकिंग शुरू की गयी। चेकिंग के क्रम में दो बाइक को रोका गया, जिस पर चार लोग सवार थे। जांच के दौरान एक अपराधी के पास से हथियार बरामद किया गया, जबकि तीन अन्य नाबालिग को निरुद्ध किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि वे लोग चोरी और छिनतई की घटना को अंजाम देने के फिराक मे थे। इसी दौरान पकड़े गए।