सीसीएल ने जूनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता अमीषा केरकेट्टा का किया स्वागत

खेल झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की बेटी सुश्री अमीषा केरकेट्टा का सीसीएल परिवार ने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर 6 दिसंबर को स्वागत किया। आर्मेनिया के येरेवन में आयोजित आईबीए जूनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 के 54 किलोग्राम वर्ग में अमीषा ने रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है।

सीसीएल सीएमडी डॉ. बी. वीरा रेड्डी और निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने पुष्प गुच्छ देकर सुश्री केरकेट्टा का स्वागत किया। अमीषा ने अपनी जीत का श्रेय अपने प्रशिक्षक और सीसीएल प्रबंधन को दिया। बताया कि ओलिंपिक-2028 में देश के लिए पदक जीतना उसका लक्ष्य है।

ज्ञात हो कि झारखंड की ग्रामीण पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाली अमीषा केरकेट्टा वर्ष 2018 से सीसीएल और झारखंड सरकार द्वारा संयुक्तरूप से संचालित खेल अकादमी ‘झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (जेएसएसपीएस)’ में मुक्केबाज़ी की प्रशिक्षण ले रही है। द्रोणाचार्य अवार्डी प्रशिक्षक कैप्टेन ब्रज भूषण मोहंती के सान्निध्य में अमीषा ने मुक्केबाजी के गुर सीखा है।

यह पहला अवसर है जब जेएसएसपीएस की किसी बॉक्सर ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश की प्रतिनिधित्व कि‍या है। अमीषा इस प्रतियोगिता के अलावे कई राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई मेडल जीत चुकी है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।