CCL : दिसंबर से बदल जाएगा कामगारों के संडे बुकिंग का नियम

झारखंड
Spread the love

  • यूनियनों और प्रबंधन के बीच बनी सहमति

रांची। दिसंबर, 2023 से कामगारों के संडे बुकिंग का नियम बदल जाएगा। यह निर्णय प्रबंधन और यूनियन के बीच को हुई बैठक में लिया गया। यह नियम फिलहाल सीसीएल (CCL) की एनके एरिया में लागू कि‍या जाएगा।

सीसीएल के एनके एरिया की विभिन्न यूनियन प्रतिनिधियों की बैठक 2 नवंबर को क्षेत्रीय अतिथिशाला में प्रबंधन के साथ हुई। इसमें यूनियनों की ओर से दी गई सात सुत्रीय मांगों पर चर्चा हुई। चर्चा के बाद कई मुद्दों पर सहमति बनी।

बैठक के जारी मिनट्स के मुताबिक यूनियन ने संडे और पीएचडी में कोई कटौती नहीं किए जाने और संडे पूर्व की भांति बिना शर्त चलाए जाने की मांग की थी। इस संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। इसमें दिसंबर, 2023 से संडे बुकिंग के लिए 4 दिनों के फिजिकल अटेंडेंस की शर्त को 3 दिन करने का निर्णय लिया गया। हालांकि नवंबर में पूर्व की तरह स्थिति बनी रहेगी।

यूनियन ने कामगारों के कल्याण और अन्य मद में वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 में आए फंड की जानकारी मांगी थी। खर्च कहां-कहां हुआ इसकी सूचना भी देने को कहा था। पूछा था कि कल्याण समिति की बैठक कर इसकी प्राथमिकता तय की गई थी क्या। महाप्रबंधक ने संबंधित अधिकारियों को पूरा विवरण यूनियन सदस्यों को देने की सलाह दी।

बैठक में तय हुआ कि पूरे क्षेत्र में एएमसी से चल रहे कार्यों का विवरण एसीसी सदस्यों से साझा किया जाएगा। सभी कॉलोनी में साप्ताहिक निरीक्षण कराए जाएंगे।

यूनियन ने मजदूरों के आवास की मरम्मत एवं आवश्यक कार्य निर्बाध रूप से किए जाने की मांग की। फंड की अनुपलब्धता बताकर कार्य को बाधित नहीं किए जाने की बात कही थी। इस संबंध में महाप्रबंधक ने बताया कि क्षेत्र में फंड की कमी है। हालांकि कुछ एक्स्ट्रा फंड के लिए मुख्यालय को रिक्वेस्ट किया गया है। वहां से फंड मिलते ही आवास की मरम्मत एवं जरूरी कार्य निश्चित रूप से किए जाएंगे।

यूनियन ने केडीएच पीओ कार्यालय से होकर मोनेट के सामने से होते हुए रोहिणी और पूर्णाडीह जाने वाली सड़क की अभिलंब मरम्मत करते हुए प्रदूषण मुक्त करने की मांग की थी। इस पर जीएम ने एसओ (सिविल) को उसका निरीक्षण करने का निर्देश दिया। इस कार्य को एक्शन प्लान में शामिल करने का आदेश भी दिया।

बैठक में प्रबंधन की ओर से जीएम संजय कुमार, स्टाफ ऑफिसर ज्योति कुमार, परियोजना पदाधिकारी नरेश सिंह और अनुज कुमार, एरिया फाइनांस मैनेजर मिथिलेश कुमार, स्टाफ अफसर (सिविल) सुजीत कुमार रंजन, कार्यालय प्रबंधक दीपक कुमार, स्टाफ ऑफीसर (ईएंडएम) राहुल कुमार, कार्मिक प्रबंधक आलोक जोजोवार, नोडल ऑफिसर (सीएसआर) निखिल लाखोरी मौजूद थे।

यूनियन की ओर से सीसीएल सीकेएस के अमर भूषण सिंह, यूसीडब्ल्यूयू के प्रेम कुमार, जेएमएस के डीपी सिंह, आरकेएमयू के सुनील कुमार सिंह, सीएमयू के मिथलेश कुमार सिंह, एनसीओईए के शैलेश कुमार, यूसीडब्ल्यूयू के दिनेश भर, जेएमएस के गोलटेन प्रसाद सिंह, एनसीओईए के शैलेंद्र कुमार सिंह शामिल थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।