प्रेमसंस मोटर के ट्रू वैल्यू को लगातार चौथे महीने मिला नंबर 1 का अवार्ड

बिज़नेस झारखंड
Spread the love

रांची। प्रेमसंस मोटर के ट्रू वैल्यू को लगातार चौथे महीने पूरे झारखंड और बिहार में ग्राहक संतुष्टि (Cdi Score) में नंबर 1 का अवार्ड मिला। मारुति ने यह अवार्ड दिया है।

प्रेमसंस मोटर मारुति सुजुकी का अधिकृत डीलर है। उसके कोकर आउटलेट को लगातार चौथे महीने ग्राहक संतुष्टि (Cdi Score) में 150 में 150 अंक मिले हैं। इस बार Pundag आउटलेट को भी 150 में 150 स्कोर मिले हैं।

इस मौके पर प्रेमसंस मोटर में केक काटा गया। इसमें सीएमडी पुनीत कुमार पोद्दार, ज्‍वाइंट एमडी अवध पोद्दार भी शामिल हुए।

ट्रू वेल्यू जनरल मैनेजर सुखबीर सिंह ने बताया कि प्रेमसस मोटर के हर ट्रू वैल्यू आउटलेट में 300 से भी अधिक गाड़ी का फ्रेश स्टॉक बेहतर कंडीशन में उपलब्‍ध है। इसमें मारुति, हुडई, महिंद्रा, टोयोटा, होंडा, टाटा इत्यादि की गाड़ि‍यां शामिल हैं। इसका रेंज 50 हजार से लेकर 14 लाख रुपये तक है। एक्सचेंज और फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है।

ट्रू वैल्यू मैनेजर अनिमेष ने बताया ने बताया कि ग्राहक अब अपनी पुरानी गाड़ी बदल कर पुरानी गाड़ी भी ले सकते हैं। अगर ग्राहक अपनी गाड़ी सिर्फ बेचना चाहते हैं तो यह सुविधा भी उपलब्ध है।

ट्रू वैल्यू मैनेजर राजेश मिश्रा ने बताया यह सुविधा हमारे कांके रोड, बिरसा चौक, कोकर और पुनदाग आउटलेट में उपलब्ध है। प्रेमसंस मोटर में ग्राहक की संतुष्टि पर करता है। हमारा आदर्श वाक्य ‘ग्राहक देवो भवः’ है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।