प्रयागराज। डाक विभाग नित्य नवाचार के साथ अपनी सेवाओं को व्यापक बना रहा है। एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध कराकर डाक विभाग को और भी कस्टमर-फ्रेंडली बनाया गया है। उक्त बातें प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने 4 अक्टूबर को प्रयागराज परिक्षेत्र में डाक सेवाओं की समीक्षा को लेकर क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक में कही।
पोस्टमास्टर जनरल ने इस दौरान वित्तीय वर्ष के शेष माह में व्यापक अभियान चलाकर विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। साथ ही, स्वच्छता अभियान, विभिन्न सेवाओं से आम जन को जोड़ने, जन परिवाद के त्वरित निस्तारण और ग्राहकों के प्रति संवेदनशीलता पर जोर दिया।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग पत्रों के साथ-साथ बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि खाता, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण, कॉमन सर्विस सेंटर, डाक निर्यात केंद्र जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है।
विभिन्न मंडलों और डाकघरों के कार्यों की समीक्षा के बाद पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि प्रयागराज परिक्षेत्र के डाकघरों में अब तक 22.26 लाख बचत खाते, 2.98 लाख इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते, 81 हजार इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक प्रीमियम खाते, 2.98 लाख सुकन्या समृद्धि खाते एवं 2,354 महिला सम्मान बचत पत्र के खाते खोले गए हैं।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रयागराज परिक्षेत्र में बचत बैंक सेवाओं से 26.79 करोड़, आईपीपीबी से 2.47 करोड़, स्पीड पोस्ट से 2.40 करोड़, पार्सल से 1.73 करोड़ रुपये और व्यवसाय विकास सेवाओं से 32 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
डाक जीवन बीमा में 22.56 करोड़ व ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 7.83 करोड़ रुपये का कुल प्रीमियम जमा हुआ। प्रयागराज परिक्षेत्र में अभी तक 48 गांवों को ‘सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम’ और 198 गांवों को ‘सम्पूर्ण बीमा ग्राम’ बनाया गया।
इस दौरान पोस्टमास्टर जनरल ने 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस एवं राष्ट्रीय डाक सप्ताह (9 से 13 अक्टूबर) के दौरान विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रम के संचालन एवं निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया।
प्रयागराज के निदेशक डाक सेवायें गौरव श्रीवास्तव ने जनमानस से नियमित संवाद कर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा डाक मेला लगाकर विभिन्न क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय अर्जित करने के लिए निर्देशित किया, ताकि सभी विभागीय लक्ष्यों की समय से पूर्ति हो सके।
इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक अभिषेक श्रीवास्तव, उपाधीक्षक प्रमिला यादव, सहायक डाक निदेशक मासूम रश्दी, लेखाधिकारी सुकांता बसु, सहायक डाक अधीक्षक राजेश शर्मा, अर्जित सोनी, धर्मेंद्र कुमार, डाक निरीक्षक एपी गोस्वामी, मनीष कुमार सहित डाक विभाग के तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।