- पेटीएम और पेटीएम इनसाइडर मिल रहे, रांची के मैचों के लिए टिकट उपलब्ध
रांची। लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) ने इस सीज़न के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। खेल प्रेमी पेटीएम और पेटीएम इनसाइडर पर टिकट खरीद सकते हैं। एलएलसी-2023 के मैच 18 नवंबर से 9 दिसंबर, 2023 तक भारत के पांच शहरों में खेले जाएंगे।
रांची में सभी मैच धुर्वा स्थित जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। टिकटों की कीमत 249 रुपये से शुरू है। एलएलसी के इस सीजन रांची के मैचों के टिकट पेटीएम और पेटीएम इनसाइडर पर उपलब्ध हैं।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ रमन रहेजा ने कहा कि हम ने इस सीजन खेल प्रेमियों के मनोरंजन की जबरदस्त तैयारी की है। पेटीएम और पेटीएम इनसाइडर से अहम साझेदारी कर उन्हें एक्सक्लूसिव टिकटिंग पार्टनर बनाया है। भारत के पांच शहरों – देहरादून, रांची, जम्मू, विशाखापत्तनम और सूरत में होने वाले ये मैच यादगार बनने वाले हैं। कैलेंडर पर निशान लगा लीजिए और पेटीएम और पेटीएम इनसाइडर पर टिकट बुक कर लीजिए।’
पेटीएम इनसाइडर के बिजनेस हेड वरुण खरे ने बताया कि रांची, देहरादून, जम्मू, विशाखापत्तनम और सूरत में गौतम गंभीर, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, आरोन फिंच, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, क्रिस गेल, मार्टिन गुप्टिल जैसे दिग्गज क्रिकेटरों का खेल देखने का यह अभूतपूर्व अवसर है। इनको लाइव देखने के लिए आप पेटीएम ऐप और पेटीएम इनसाइडर वेबसाइट और ऐप पर आसानी से टिकट खरीद सकते हैं।
इस साल लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में 6 टीमें हैं। ये मैच पांच शहरों में खेले जाएंगे। इस सीजन लीग में दो नई फ्रेंचाइजी शामिल की गई है – सदर्न सुपर स्टार्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद। एलएलसी 2023 का उद्घाटन मैच 18 नवंबर को रांची में होगा है। यहां पिछले सीजन के चैंपियन इंडिया कैपिटल्स का मुकाबला भीलवाड़ा किंग्स से होगा।
इस सीजन 22 दिनों में 19 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट रोमांचक होने वाला है, क्योंकि एलएलसी 2023 में इस खेल के दिग्गज क्लास की नई परिभाषा करने के लिए मैदान में उतरेंगे। रांची के बाद 24 नवंबर को देहरादून में मैच होगा। जम्मू में 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक चार मैच खेले जाएंगे, जबकि विशाखापत्तनम में 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक तीन मैच खेले जाएंगे।
एलएलसी 2023 के नॉकआउट मैच सूरत में खेले जाएंगे, जिसमें क्वालीफायर 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक रोमांचक खेल प्रदर्शन करेंगे। 9 दिसंबर के शानदार मैच से सीज़न का समापन होगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।