शिक्षा विभाग के समन्वय से झारखंड में लाखों युवाओं को वोटर बनाने का प्रयास

झारखंड
Spread the love

  • मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी और ईआरओ संग की बैठक
  • ई-विद्या वाहिनी की मदद से 9.4 लाख स्कूली बच्चों की सूची भेजी गई है जिलों में

रांची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने झारखंड में नए/युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए अनूठी पहल की है। राज्‍य के स्कूलों में कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ रहे विद्यार्थियों को भावी मतदाताओं के रूप में चिन्हित कर उनके अग्रिम प्रीफिल्ड फॉर्म-6 भरवाये जा रहे हैं। ई-विद्या वाहिनी पोर्टल की मदद से निकाले गए इस प्रकार के आंकड़ों से 9.4 लाख भावी मतदाताओं को चिन्हित कर उनके जिलावार आंकड़े जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के पास भेजे गए हैं। यदि यह मॉडल सफल रहा तो लाखों नए मतदाता आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।

सीईओ ने की वर्चुअल बैठक

उक्त पहल को मूर्त रूप देने के लिए शिक्षा विभाग तथा निर्वाचन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो इसको लेकर शनिवार अपराह्न में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों व उप निर्वाचन पदाधिकारियों, ईआरओ, एईआरओ, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए अगले तीन दिन सघन अभियान चलाएं। राज्य के भावी मतदाताओं के अग्रिम फॉर्म जमा करवाने की सभी औपचारिकताएं पूरी करवा लें।

इन्‍हें किया गया है शामिल

इस अभियान में दो कोटि के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है। एक वे जिनकी आयु 1 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की पूरी हो रही है, दूसरे वे जिनकी आयु 1 अक्टूबर, 2024 या उससे पूर्व 18 वर्ष पूरी हो जा रही है। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की कि सभी इस मुहिम में सर्वश्रेष्ठ कोशिश करें, ताकि इन युवा मतदाताओं की मदद से राज्य के अन्य मतदाताओं के बीच भी जागरूकता का सकारात्मक माहौल बने। कोई वोटर छूटे नहीं।

अभी जैक के छात्र जुड़े

बता दें कि अभी सिर्फ झारखंड एकेडमिक काउंसिल से संबद्ध छात्रों के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। शीघ्र ही इस अभियान में सीबीएसई और आईसीएसई समेत अन्य शैक्षिक बोर्ड के छात्रों को भी जोड़ा जाना है। इस वर्चुअल बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी श्रीमती गीता चौबे और उप निर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय संजय कुमार भी मौजूद थे।

यहां पढ़ सकते हैं अन्‍य खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।