CCL : मगध-संघमित्रा क्षेत्र में स्वच्छता फ्रीडम रन का आयोजन, देखें वीडियो

झारखंड
Spread the love

लातेहार। सीसीएल (CCL) के मगध-संघमित्रा क्षेत्र में ‘FIT INDIA : Swachhata Freedom Run 4.0’ अभियान के तहत ‘स्वच्छता फ्रीडम रन’ का आयोजन 31 अक्‍टूबर को किया गया। इसमें अधिकारी-कर्मचारी सहित 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया। कुल 4 किलोमीटर की दौड़ लगाई।

इस अवसर पर मगध-संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेन्द्र नाथ ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य फिटनेस को प्रोत्साहित करना है। साथ ही, स्वच्छता के प्रति स्वयंसेवकों और अन्य नागरिकों को जागरूक करना है। हर कदम के साथ हम स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने के करीब बढ़ रहे हैं।

फिट इंडिया फ्रीडम रन की शुरुआत युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की गई है। अभियान की शुरुआत बेहतर स्वास्थ्य फिटनेस की तलाश में लोगों में चलने और दौड़ने की आदत को विकसित करने के लिए की गई है।

दौड़ का उद्देश्य फिटनेस को प्रोत्साहित करना, मोटापा, आलस्य, तनाव, चिंता, बीमारियों आदि से मुक्ति दिलाना है। इस अभियान में अधिकारियों, कर्मचारियों सहित स्थानीय लोगों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।