रांची। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी में 17 सितंबर को स्व0 मुखी मोहन लाल मिढ़ा की 17वीं बरसी पर विशेष दीवान सजाया गया। इसकी शुरुआत सुबह हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह द्वारा आसा दी वार कीर्तन से हुई।
गुरुद्वारा के हेड ग्रन्थी ज्ञानी जिवेंदर सिंह ने कथावाचन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की महिमा का गुणगान किया। साध संगत को बताया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब का संपादन पांचवें गुरु ‘गुरु अर्जन देव जी’ ने सन् 1604 ई० में किया था। 1430 अंगों (पन्नों) में उल्लेखित रागमयी गुरबाणी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की शोभा को बढ़ाती है। इस महान ग्रंथ के संकलन, आलेखन एवं उच्चारण से जुड़ा इतिहास इसके सुनहरे शब्दों की तरह ही सुनहरा है।
श्री गुरुग्रंथ साहिब में भगत कबीर, भगत रामानंद, भगत सूरदास, भगत रविदास और भगत भीखण की बाणी दर्ज है। इसके साथ ही भगत नामदेव, भगत त्रिलोचन, भगत परमानंद, भगत धन्ना, भगत पीपा आदि भगतों ने धार्मिक उपदेश दिए, ना केवल हिन्दू संत, बल्कि विभिन्न शेखों की रचना को भी गुरुग्रंथ साहिब में जगह दी गई है। इस महान ग्रंथ में शेख फरीद, एलभगत जयदेव, भगत सैन, भगत बेनी, भगत सदना, सभी के उपदेश शामिल हैं।
विशेष रूप से पधारे भाई संदीप सिंह, दरबार साहिब अमृतसर वाले ने ‘सुन वडभागिया हर अमृत वाणी राम……’ और ‘राम दास सरोवर नाते सब उतरे पाप कमाते……..’ एवं ‘भूले मारग जिनह बताया ऐसा गुर वडभागी पाया ……..’ व ‘उतर गयो मेरे मन का संशा जब ते दरशन पाया, तुम शरणाई आया ठाकुर तुम शरणाई आया……’ जैसे अनेक शबद विभिन्न रागों में गायन कर समां बांध दिया। उन्होंने संगत को वाहेगुरु का जाप भी कराया।
श्री अनंद साहिब जी के पाठ, अरदास, हुकुमनामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ विशेष दीवान की समाप्ति हुई।
सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने स्व० मुखी मोहन लाल मिढ़ा को संत स्वभाव का और धर्म के प्रति समर्पित बताया। कहा कि उन्होंने कॉलोनी के निवासियों को गुरु घर से जोड़ा है। इसके अलावा मुखी होने के कारण वे समाज के हर सुख दुख में शामिल होते थे।
गुरुनानक सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल ने भाई संदीप सिंह और साथियों को गुरु घर का सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। मंच संचालन गुरु घर के सेवक मनीष मिढ़ा ने किया। मौके पर गुरु का अटूट लंगर चलाया गया।
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि गुरु घर के सेवक पवनजीत सिंह द्वारा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब के चैनल मेरे साहिब पर किया गया।
आज के दीवान में सुंदर दास मिढ़ा, द्वारका दास मुंजाल, अर्जुन देव मिढ़ा, हरगोबिंद सिंह, मोहन काठपाल, अमरजीत गिरधर, अशोक गेरा, जीवन मिढ़ा, प्रो मनोहर लाल, लक्ष्मण दास मिढ़ा, वेद प्रकाश मिढ़ा, सुरेश मिढ़ा, नरेश पपनेजा, महेंद्र अरोड़ा, सुरेश मिढ़ा, रमेश पपनेजा, इंदर मिढ़ा, बसंत काठपाल, महेश सुखीजा, कवलजीत मिढ़ा, कमल अरोड़ा, पंकज मिढ़ा, अनूप गिरधर, दिनेश मिढ़ा, हरीश मिढ़ा, विनोद सुखीजा, रमेश गिरधर, अश्विनी सुखीजा, जीतू अरोड़ा, नीरज गखड़, डॉ अजय छाबड़ा, गुलशन मिढ़ा, अमरजीत सिंह, आशु मिढ़ा, कमल मुंजाल, प्रताप खत्री, नवीन मिढ़ा, रमेश तेहरी, राकेश गिरधर, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, खुशबू मिढ़ा, उषा झंडई, रमेश गिरधर, बिमला मिढ़ा, मंजीत कौर, बंसी मल्होत्रा, ममता थरेजा, नीतू किंगर, गूंज काठपाल, ज्योति मिढ़ा समेत अन्य मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।