शिक्षा सचिव से मिला शिक्षक संघ का शिष्टमंडल, पुरानी पेंशन पर हुई ये बात

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल महासचिव प्रेम प्रसाद राणा की अगुवाई में शिक्षा सचिव के रवि कुमार से मिला। उनसे पुरानी पेंशन को लेकर वित्त विभाग के जारी संकल्प पर बातचीत की। इसे एकरूपता से जिलों में शीघ्र लागू करने के लिए सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र जारी करने का अनुरोध किया।

सदस्‍यों ने कहा कि दिसंबर, 2004 के पूर्व जारी विज्ञापन के तहत अंशदाई पेंशन योजना से आच्छादित सभी शिक्षकों को हू-ब-हू पुरानी पेंशन में बहाल करने का निर्णय राज्य सरकार ने 11 सितंबर को कैबिनेट ने पारित किया था। वित्त विभाग ने इसका संकल्प भी जारी कर दिया है।

हालांकि जिले में निदेशालय के निर्देश के इंतजार में जिलों में इसे लागू नहीं किया जा रहा था, जबकि वित्त विभाग से पत्र निकले हुए लगभग एक महीना बीत चुके हैं। अक्टूबर तक अप्लाई करने की समय सीमा तय है। ऐसी स्थिति में प्राथमिक शिक्षकों में बेचैनी है।

संघ के मुताबिक शिक्षा सचिव ने विषय की गंभीरता को देखते हुए वित्त विभाग के संकल्प पर अपने अधीनस्थ पदाधिकारी को संज्ञान लेकर अविलंब कार्रवाई  करने का आदेश दिया। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा सचिव के सकारात्मक रवैया के प्रति आभार प्रकट किया।

शिष्टमंडल में सचिव मुमताज अहमद, प्रदेश प्रवक्ता दयानंद झा, रांची जिला अध्यक्ष बाल कृष्णा महतो एवं प्रदीप साहू शामिल थे। इसके अलावा शिष्‍टमंडल ने विभाग के संयुक्त सचिव कुमुद सहाय, अवर सचिव जागो चौधरी से भी मिलकर स्थिति को स्पष्ट कराया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।