राजद नेता ने निजी खर्च पर 6 किलोमीटर सड़क का कराया जीर्णोद्धार

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। राजद के प्रदेश महासचिव सह समाजसेवी नरेश प्रसाद सिंह ने सोनपुरवा गांव की 6 किलोमीटर लंबी सड़क का निजी खर्च पर जीर्णोद्धार कराया। क्षेत्र भ्रमण के क्रम में विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कांडी प्रखंड के सोनपुरवा गांव के ग्रामीणों ने उनसे 15 सितंबर को बदहाल सड़क का जीर्णोद्धार कराने का आग्रह किया था।

जनाग्रह को पर राजद नेता ने तत्काल दो जेसीबी और 6 ट्रेक्टर सहित कामगारों को भेजकर मिशन जनकल्याण के तहत मेन रोड से लेकर सोनपुरवा बजरंगबली मन्दिर तक, उप स्वास्थ्य केंद्र से लेकर योगेन्द्र राम के घर होते हुए  प्राथमिक विद्यालय डिहवार टोला तक, अधौरा तीन मुहान से लेकर संतोष साव के घर तक व मेन रोड से लेकर नवडीहवा चन्द्रिका यादव के घर तक करीब 6 किमी लम्बी बदहाल सड़क का मिशन जनकल्याण के तहत निजी खर्च से जीर्णोद्धार कराया। ग्रामीणों ने राजद नेता आभार प्रकट किया।

मौके पर अली हुसैन अंसारी, राम चन्द्र राम, नरेश साह, राम लखन साह, चन्द्रिका यादव, सूर्य देव यादव, विन्देश्वरी चौधरी, विरेन्द्र यादव, राम सेवक राम, हरिश्चन्द्र पाल, रामेश्वर पाल सहित कई लोग उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।