रांची। महाराजा अग्रसेन भवन के सभागार में अग्रवाल सभा, रांची की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘अग्रेसर’ का विमोचन 19 सितंबर को किया गया। इसका विमोचन अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र केडिया, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, सभा के पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यों ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने की। उन्होंने कहा कि श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव सह 47वां वार्षिकोत्सव 15 अक्टूबर 2023 को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। अग्रसेन जयंती समारोह 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा। अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ 17 सितंबर से हो चुका है।
अग्रेसर पत्रिका के संपादक निर्मल कुमार बुधिया एवं संजय सर्राफ है। अग्रवाल सभा के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि अग्रेसर पत्रिका में अग्रवाल सभा के पिछले 1 वर्षों के कार्यक्रमों की मुख्य झलकियां और भावी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई है।
अग्रसेन जयंती महोत्सव की पूरे कार्यक्रमों का संपूर्ण विवरण दिया गया है। अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित 26वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह का भी जानकारी दी गई है।
विमोचन कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के मंत्री मनोज कुमार चौधरी, सज्जन पाड़िया, प्रभाकर अग्रवाल, कमल कुमार केडिया, पवन पोद्दार, अनिल अग्रवाल, अजय डीडवानिया, कौशल राजगढ़िया, विजय कुमार खोवाल, विनोद टिबरेवाल, नरेश बंका, सुनील पोद्दार, अमर अग्रवाल, जितेश अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, किशन पोद्दार, संजय सर्राफ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।