पीएम मोदी से मिले जयशंकर, गृह मंत्री शाह के ऑफिस पहुंचे डोभाल, कनाडा मुद्दे पर कुछ होने वाला है बड़ा, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो द्वारा गंभीर आरोप लगाने के 24 घंटे के बाद आज (बुधवार) दिल्ली में ताबड़तोड़ मुलाकातों का दौर जारी रहा। इसके बाद अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि सरकार कनाडा मुद्दे पर कुछ बड़ा फैसला लेने वाली है। आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस.जयशंकर के बीच संसद भवन में बातचीत हुई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में दोनों के बीच कनाडा से बढ़े तनाव पर बातचीत हुई है। साथ में इस मामले में भारत का अगला कदम क्या होगा, इस पर भी चर्चा हुई है। वही दूसरी बड़ी बैठक गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के बीच हुई है। इस मीटिंग में खालिस्तान मुद्दे पर भारत क्या कदम उठाएगा, इस विषय पर चर्चा होने की उम्मीद है।

अभी संसद का विशेष सत्र चल रहा है। महिला आरक्षण मुद्दे पर सदन में बहस जारी है। इसी बीच आज संसद परिसर में गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस में NSA अजीत डोभाल मिलने पहुंचे, जिसके बाद से कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों पर इन दोनों के बीच बातचीत हुई है। साथ में जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के हुए एनकाउंटर में खालिस्तानी कनेक्शन का पता चला है। एनआईए जिसकी जांच कर रही है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कश्मीर से जुड़े मुद्दे पर काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ इस मुद्दे पर किसी बड़े फैसले पर भी बात हो सकती है। साथ में इन दोनों के बीच कनाडा में हो रही खालिस्तानी गतिविधियों पर भी चर्चा होने की खबर मिल रही है।

आइए जानें पूरा मामला

दरअसल, कुछ दिन पहले कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अपने देश की संसद में खुलेआम आरोप लगाया है कि वहां खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की जो हत्या हुई है, उसमें इंडियन एजेंट्स का हाथ है। साथ में उन्होंने भारत सरकार पर कई सवाल उठाये। जस्टिन के इस गंभीर आरोप पर भारत ने ऐतराज जताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है और बड़ा ऐक्शन लेते हुए कनाडा के भी एक राजनयिक को पांच दिन के अंदर देश छोड़ने का आदेश दे दिया।