मुंबई। खबर खेल जगत से है। भारतीय किक्रेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के घर खुशखबरी आई है। इंडिया टीम के खिलाड़ी बुमराह पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी संजना ने एक बेटे को जन्म दिया है। जसप्रीत बुमराह ने इसकी जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
बुमराह इन दिनों खेले जा रहे एशिया कप में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं, लेकिन 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले वो मुंबई वापस आ गए थे। जसप्रीत बुमराह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा – फोटो में उनके नन्हें बेटे का सिर्फ हाथ दिख रहा है।
इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, “हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है और हमारा दिल जितना हमने कभी सोचा था, उससे कहीं अधिक भरा हुआ है। आज सुबह हमने अपने छोटे बेटे,अंगद जसप्रीत बुमराह का दुनिया में स्वागत किया। हम बहुत खुश हैं और हमारे जीवन का यह नया अध्याय अपने साथ जो कुछ भी लेकर आया है, उसके लिए हम इंतजार नहीं कर सकते है।”
जसप्रीत बुमराह रविवार को टीम इंडिया का साथ छोड़कर मुंबई के लिए आनन-फानन में रवाना हो गए थे। बुमराह नेपाल के खिलाफ होने वाले मैच को मिस करेंगे। लेकिन बुमराह टूर्नामेंट के सुपर-4 राउंड के आगाज से पहले भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे। बुमराह ने लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। आयरलैंड के खिलाफ बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आए थे और उनकी अगुआई में टीम ने तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।