उत्तर प्रदेश। आप उत्तर प्रदेश के अमेठी में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अध्यापक हैं, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, माध्यमिक शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों को सम्मानित करने की पहल आयोजित कर रहा है, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया हो। माध्यमिक शिक्षा विभाग से ऐसे शिक्षकों के आवेदन मांगे जा रहे हैं।
आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन पत्रों की जांच करके मुख्यमंत्री पुरस्कार और राज्य पुरस्कार अभियान के अंतर्गत शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे शिक्षक सम्मान के लिए 6 सितंबर से 25 सितंबर तक आवेदन स्वीकृत किए जाएंगे।
आवेदन प्रक्रिया के बाद चयनित कमेटी सभी आवेदन पत्रों की जांच करेगी और स्थलीय रिपोर्ट शासन को भेजेगी। इसके बाद शासन स्तर से शिक्षकों को सम्मानित किए जाने की पहल की जाएगी। आवेदन दर्ज करने के लिए शिक्षकों को http://school.upmsp.edu.in पर अपने आवेदन पत्र जमा करने होंगे।
इस बाबत जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह ने बताया कि इस पहल से शिक्षकों को काफी फायदा होगा और वह अपने विद्यालय में और ज्यादा सुविधाएं बढ़ा सकेंगे। इसके साथ ही समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताएं शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाती हैं। शासन स्तर से निर्देश मिला है कि निर्धारित तिथियों में आवेदन पत्र जमा कराकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।