- रियलमी 11 5जी, रियलमी 11एक्स 5जी, रियलमी बड्स एयर 5 और रियलमी बड्स एयर 5 प्रो लॉन्च
रांची। रियलमी ने ‘हीरो’ नंबर सीरीज और एआईओटी सेगमेंट में 4 अत्याधुनिक उत्पादों (रियलमी 11 5जी, रियलमी 11एक्स 5जी, रियलमी बड्स एयर 5 और रियलमी बड्स एयर 5 प्रो) लॉन्च की। अल्टीमेट 5जी गेम चेंजर, रियलमी 11एक्स 5जी में 2एक्स इन-सेंसर ज़ूम को सपोर्ट करने वाला 64 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो जूम करने पर भी इमेज की शार्प और विस्तृत शॉट प्रदान करता है।
33वॉट सुपरवूक चार्जिंग समाधान इसकी 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी को केवल 29 मिनट में 50% तक चार्ज कर देता है। फोन के 5% चार्ज रहने पर भी सुपर पावर सेवर ऑन कर इसे दो से ढाई घंटे तक बातचीत की जा सकती है।
रियलमी 11एक्स 5जी में मीडियाटेक डाइमेन्सिटी 6100+ 5जी चिपसेट लगी है, जो 5जी के युग में सुगम और तीव्र कनेक्टिविटी प्रदान करती है। इस स्मार्टफोन में 16जीबी तक की डायनामिक रैम और 128जीबी की स्टोरेज क्षमता है, जिससे काफ़ी स्मूथ परफॉर्मेंस मिलती है।
इसका एस-कर्व ग्रेडिएंट डिज़ाइन स्टाइल को बढ़ा देता है और 7.89 मिमी की अल्ट्रा-स्लिम बॉडी इसे स्लीक एवं ज़्यादा आधुनिक बनती है। रियलमी 11एक्स 5जी पर्पल डाउन और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध है। यह दो स्टोरेज वैरिएंट में 14,999 रुपये (6जीबी+128जीबी) और 15,999 रुपये (8जीबी+128जेबी) में आता है।
रियलमी बड्स एयर 5 प्रो में अपनी श्रेणी में पहली बार कोएक्सिअल ड्युअल ड्राइवर्स (11 मिमी + 6 मिमी) दिये गये हैं। इसके अलावा इसमें 50 डेसिबल का एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन, 4000हर्ट्ज़ का अल्ट्रा-वाइडबैंड नॉइज़ कैंसलेशन और 6-माइक कॉल नॉइज़ कैंसलेशन जैसी आधुनिक विशेषताएं भी हैं।
इसमें हाई-रेज़ ऑडियो सर्टिफ़िकेशन, एलडीएसी एचडी ऑडियो कोडेक, पर्सनालाइज्ड ऑडियो एल्गोरिदम और एक इमर्सिव 360° स्पेसियल ऑडियो अनुभव भी मिलता है। रियलमी बड्स एयर 5 प्रो दो रंगों एस्ट्रल ब्लैक और सनराइज बेज़ में उपलब्ध है।
रियलमी बड्स एयर 5 शानदार अनुभव प्रदान करते हैं। सेगमेंट में सर्वाधिक 50डेसिबल एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन, 4000हर्ट्ज़ अल्ट्रा-वाइड बैंड नॉइज़ कैंसिलेशन और 6-माइक कॉल नॉइज़ कैंसिलेशन के साथ आते हैं। यह 12.4 मिमी मेगा टाइटेनाइजिंग ड्राइवर, डायनामिक बेस बूस्ट और व्यक्तिगत रियर कैविटी डिज़ाइन के साथ असाधारण स्टूडियो क्वालिटी का ऑडियो प्रदान करता है। रियलमी बड्स एयर 5 दो शानदार रंगों – डीप सी ब्लू और आर्कटिक व्हाइट में उपलब्ध है।
रियलमी के फोर की कीमत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में एक ही रहती है। कंपनी साल के अंत तक देश में 50 हजार नए स्टोर खोलने का निर्णय लिया है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।