मुख्यमंत्री ने किए 2 बड़े एलानः अब 5 रुपये में भरपेट खाना और फ्री में मकान, जानें किन्हें मिलेगा इसका लाभ

मध्य प्रदेश देश
Spread the love

मध्य प्रदेश। अच्छी खबर मध्य प्रदेश से आ रही है। यहां अब दीनदयाल रसोई के माध्यम से सभी जरूरतमंद लोगों को 5 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भोपाल के कुशाभाउ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में 66 नए दीनदयाल रसोई केन्द्रों का शुभारंभ करते हुए यह एलान किया।

सीएम शिवराज ने कहा कि अभी तक यह भोजन 10 रुपये थाली के हिसाब से ​मिल रहा था, लेकिन आज से 5 रुपये प्रति थाली में लोग भरपेट भोजन कर पाएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय क्षेत्रों के 38,505 आवासहीनों को पट्टे भी प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि प्रदेश में कोई परिवार जमीन और आवास के बगैर नहीं रहेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों के मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नहीं बन सके, उन्हें सीएम आवास योजना के तहत घर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण में 66 नगर पालिकाओं में स्थायी रसोई केंद्रों का शुभारंभ किया जा रहा है। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में 166 दीनदयाल स्थायी रसोई केंद्र हो गए हैं, जहां पर पांच रुपये में भोजन मिलेगा।