CCL : रिटायर जनसंपर्क विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ सदस्य सम्मानित

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल (CCL) के जनसंपर्क विभाग ने शिक्षक दिवस पर कंपनी मुख्यालय में 5 सितंबर, 23 को गुरु दिवस मनाया। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के रिटायर विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ सदस्यों को गुलदस्ता, शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

समारोह में जेके मिश्रा, एसके सिंह, एमएन झा, बीके सिन्हा और दीपक कुमार को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान उन्‍होंने सीसीएल के अपने-अपने अनुभवों को साझा कि‍या। कहा कि जनसंपर्क विभाग सोशल मीडिया के प्लेटफार्म को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ कंपनी के ब्रांड इमेज को अपने कर्मियों एवं स्टेकहोल्डोर्स के बीच सुन्दर रूप से प्रस्तुत कर रहा है।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (पी एंड आईआर/भर्ती/समाधान) सुश्री रश्मि दयाल, विभागाध्यक्ष ने कहा कि जीवन के हर एक स्तर पर एक शिक्षक की जरूरत होती है। आलोक कुमार ने जनसंपर्क विभाग के अच्छे प्रदर्शन के लिए सेवानिवृत विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) श्रीमती कविता गुप्ता, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) स्वयं प्रकाश, जनसम्पर्क विभाग के अनुपम, मयंक कश्यप सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समन्वय विभागाध्यक्ष जनसम्पर्क आलोक कुमार ने किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।