Bihar: सीएम नीतीश का यू टर्न, छुट्टी कटौती का फैसला किया निरस्त, यहां देखें आदेश की कॉपी

बिहार देश
Spread the love

पटना। बिहार से बड़ी खबर आ रही है। सीएम नीतीश कुमार ने फजीहत के बाद फिर यू टर्न ले लिया है। स्कूलों में छुट्टियों की कटौती का आदेश निरस्त कर दिया गया है। बीते 29 अगस्त को शिक्षा विभाग ने पत्र जारी छुटि्टयों में कटौती की घोषणा की थी। इसके बाद उठे बवाल के बाद अब शिक्षा विभाग ने अपने आदेश को वापस ले लिया है।

यहां बता दें कि बिहार के शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में त्यौहारों की छुट्टियों में कटौती कर दी थी। रक्षाबंधन के मौके पर सरकारी स्कूलों में अब छुट्टी खत्म करने के साथ कई त्योहारों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया था।

माध्यमिक शिक्षा कार्यालय की ओर से राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 31 अगस्त को छुट्टी घोषित थी, लेकिन शिक्षा विभाग ने इसमें कटौती की थी। सितंबर माह से दिसंबर तक तमाम पर्व-त्योहारों पर स्कूलों में 23 छुट्टियां निर्धारित थीं, जिसे घटाकर 11 कर दिया गया था। लेकिन अब शिक्षा विभाग ने अपनी कटौती को वापस ले लिया है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।

आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।