जम्मू-कश्मीर। बड़ी खबर जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से आ रही है, जहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ है। एक आतंकी ने पुलिस बल की गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई हैं। श्रीनगर के ख्यानयार इलाके में हुए इस हमले में फिलहाल कोई घायल नहीं हुआ है।
ख्वाजा बाजार के चौक पर यह आतंकी गोली चलाते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ है। इसमें आतंकी एक आटो से उतरता दिखाई दे रहा है। इसके बाद वह पिस्टल से दो से तीन गोली चलाकर उसी गली में तुरंत ही भाग गया, जिस गली से वह आया था।
सीआरपीएफ ने आतंकी की तलाश शुरू कर दी है। पिछले छह दिनों में नजर डालें, तो अबतक छह आतंकी घटनाएं जम्मू और कश्मीर में हो चुकी हैं। अनंतनाग के कोकेरनाग में चल रही मुठभेड़ अब सातवें दिन में पहुंच गई है।
आतंकियों पर सुरक्षाबलों ने लगातार दबाव और निगरानी बनाए रखा है। अनंतनाग में चल रही मुठभेड़ में एक स्थानीय समेत दो पाकिस्तानी आतंकी शामिल बताए जा रहे हैं।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक कार्रवाई में प्रतिबंधित हिज्बुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के तीन ओवर-ग्राउंड वर्करों को हिरासत में लिया है। सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत पकड़े गए ओजीडब्ल्यू के खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया है कि तीनों व्यक्तियों को किश्तवाड़ में से पकड़ा गया। इसके बाद में जेल भेज दिया गया है। ओजीडब्लयू उन्हें कहा जाता है, तो आतंकियों के रहने खाने से लेकर हथियार और सूचना तक पहुंचाते हैं। यह आतंक की आंख और कान का काम करते हैं।