मुंबई। स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि एक जज़्बात है। जी सिनेमा इसे बखूबी महसूस करता है। इसके मद्देनजर इस स्वतंत्रता दिवस पर जी सिनेमा हफ्ते भर का रोमांच आ रहा है। यह 12 अगस्त से शुरू होगा।
इस साल इस जश्न का उत्साह दोगुना करते हुए यह चैनल शनिवार 12 अगस्त से नॉन-स्टॉप ब्लॉकबस्टर फिल्में दिखाने जा रहा है। इंडिपेंडेंस डे पर फिल्मों के प्रीमियर्स का डबल धमाका होगा। इसमें दोपहर 1 बजे मास महाराजा – रवि तेजा की ‘रावणासुर’ और रात 8 बजे बेल्लमकोंडा श्रीनिवास की फिल्म ‘छत्रपति’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर्स होंगे।
इस जश्न की शुरुआत ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ के साथ होगी। राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे सितारों से सजी यह भव्य फिल्म 12 अगस्त को रात 8 बजे दिखाई जाएगी।
इसके बाद 13 अगस्त को रात 8 बजे फिल्म ‘अखंडा’ दस्तक देगी। यह हमें बहादुरी और जांबाज़ी के शानदार सफर पर ले जाएगी। 14 अगस्त को इस चैनल पर आएगी रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’, जो देश की रक्षा की खातिर आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी जंग से सराबोर होगी।
15 अगस्त को दोपहर 1 बजे एक्शन फिल्म ‘रावणासुर’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होगा। उसी दिन रात 8 बजे फिल्म ‘छत्रपति’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर भी होगा। इस फिल्म में बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास, नुशरत भरूचा, भाग्यश्री और शरद केलकर ने अपने अभिनय का दम दिखाया है।
प्रीमियर्स के इस डबल धमाके के अलावा 15 अगस्त का दिन ‘बिग धमाका’ और ‘आचार्य’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से भरा होगा। इसी दिन फिल्म ‘गदर – एक प्रेम कथा’ का भी स्पेशल शो होगा।
इसके बाद 16 अगस्त को थैंक गॉड, कार्तिकेय 2, वलिमई और बिंबिसारा जैसी फिल्मों के साथ यह जश्न जारी रहेगा।