उपायुक्‍त से रोजगार सेवक की शिकायत की उप मुखिया ने, जानें पूरा मामला

झारखंड
Spread the love

पलामू। उपायुक्त शशि रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे ग्रामीणों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। निराकरण करने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए निर्धारित समय सीमा पर निष्पादन करने का निर्देश दिया।

जनता दरबार में सतबरवा प्रखंड की ग्राम पंचायत बकोरिया की उप मुखिया समता देवी ने रोजगार सेवक के खिलाफ शिकायत की। आरोप लगाई कि रोजगार सेवक अपनी रैयती जमीन में बने टीसीबी का गड्ढा भरकर उक्त भूमि पर बागवानी योजना का संचालन कर रहा है।

तरहसी थाना क्षेत्र के दिव्यांग जितेंद्र कुमार ने ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराने की गुहार लगाई। छतरपुर थाना क्षेत्र के विष्णुदेव यादव और पिपरा थाना क्षेत्र की बसंती देवी ने वृद्धा पेंशन की स्वीकृति देने का अनुरोध किया। छतरपुर थाना क्षेत्र की मीना देवी ने विधवा पेंशन देने की गुहार लगाई।

हैदरनगर थाना क्षेत्र के प्रताप चंद्र ने शिकायत की कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण स्वीकृत हो जाने के बाद लोन नहीं मिला। पांडु थाना क्षेत्र के काजल कुंवर ने कहा कि उसके पति की मौत बिजली की चपेट में आने से हो गई है, इसलिए आपदा राहत कोष से सहायता राशि उपलब्‍ध कराई जाए।

जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी, प्रधानमंत्री आवास व जमीन दाखिल खारिज, जमीन हड़पने, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन आदि से सबंधित कई आवेदन आए। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया।

  • खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
  • आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।