रांची। सीएमपीडीआई में राष्ट्रीय खेल दिवस-2023 पर तीन-दिवसीय अंतर विभागीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन-सह-पुरस्कार समारोह में 28 अगस्त को हुआ। मुख्य अतिथि संस्थान के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने विजेता टीम बिरसा-11 को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया।
सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) एसके गोमास्ता ने उप-विजेता टीम और ध्यानचंद-11 टीम के स्नेहाशीष को ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ और बिरसा-11 की टीम के जगदेव मुंडा को ‘प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट’ के खिताब से सम्मानित किया। निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार ने विजेता एवं उप-विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर उत्साहित किया।
इस तीन-दिवसीय अंतर विभागीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ध्यानचंद-11 बनाम बिरसा-11 के बीच हुआ। निर्धारित समय में दोनों टीमें 1-1 गोल की बराबरी पर रहीं। इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट का विकल्प दोनों टीमों को दिया गया। पेनाल्टी शूटआउट में बिरसा-11 की टीम ने 3-2 से ध्यानचंद-11 की टीम को पराजित किया।
ज्ञात हो कि 26 से 28 अगस्त, 2023 तक चलने वाले इस तीन-दिवसीय अंतर विभागीय फुटबॉल टूर्नामेंट में 6 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के लीग आधारित मैचों में सीएमपीडीआई मुख्यालय-रांची और क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची के कर्मियों ने हिस्सा लिया।
- खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
- आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।