SBU : फैकल्टी ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज ने किए कई कार्यक्रम

झारखंड
Spread the love

रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय (SBU) के फैकल्टी ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज ने ‘द बेनिफिट्स, चैलेंजेज एंड अपॉर्चुनिटी ऑफ ए को-ऑपरेटिव एंड इंटरनेशनल लॉ डिग्री’ विषय पर विभिन्न आयोजन किया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि यूरोपियन लॉ स्कूल (मास्त्रिचट यूनिवर्सिटी, नीदरलैंड) के प्रोफेसर सनय दास गुरु ने अपना व्याख्यान दिया।

उक्त वेबीनार में विश्वविद्यालय के फैकेल्टी आफ लॉ एंड लीगल स्टडीज के सभी प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं शामिल थे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक ने डिपार्मेंट ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज द्वारा वेबीनार के आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी।

संचालन वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ आरोही आनंद ने किया। मुख्य अतिथि का परिचय एवं वेलकम ऐड्रेस विधि विभाग की सहायक प्राध्यापिका सुश्री कोमल कुमार गुप्ता ने किया। धन्‍यवाद विधि विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ रश्मि सहाय ने दिया।

कार्यक्रम के आयोजन में डीएसडब्ल्यू डॉ अशोक कुमार अस्थाना, डॉ नीतू सिंघी, डॉ आरके सिंह, डॉ राजीव रंजन एवं दिलीप महतो आदि की सराहनीय भूमिका रही।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार प्रो अमित गुप्ता, कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रबंधक अजय कुमार, प्रवीण कुमार, डॉ पूजा प्रेरणा, ओएसडी अनुभव अंकित आदि उपस्थित थे।

  • खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
  • आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।