नई दिल्ली। बड़ी खबर ये आ रही है कि टमाटर के बाद अब प्याज भी सस्ते में केंद्र सरकार उपलब्ध करायेगी। 25 रुपये किलो की दर पर सरकार बिक्री करेगी। कल सोमवार से ही इसकी शुरुआत करने जा रही है।
महंगाई से आम लोगों को राहत देने के लिए सरकार लगातार दखल दे रही है। करीब एक महीने से आम लोगों को इसी कारण सस्ते भाव पर टमाटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अब सरकार सस्ते भाव पर प्याज भी उपलब्ध कराने जा रही है। इसके तहत लोगों को 25 रुपये किलो के भाव पर प्याज मिलेगा।
रियायती भाव पर प्याज की बिक्री सोमवार 21 अगस्त से शुरू होगी। सस्ते भाव पर प्याज की यह बिक्री सहकारी एजेंसी नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फंडेरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी एनसीसीएफ (NCCF) के द्वारा की जाएगी।
एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि एनसीसीएफ सोमवार से 25 रुपये किलो के रियायती भाव पर प्याज की बिक्री करेगी। इससे पहले शनिवार को सरकार ने प्याज के निर्यात पर पाबंदी लगाने की जानकारी दी थी। केंद्र सरकार ने देश से प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी का भारी-भरकम शुल्क लगाने का निर्णय लिया है। निर्यात पर यह पाबंदी 31 दिसंबर 2023 तक लागू रहेगी।
केंद्र सरकार के इस कदम को प्याज की कीमतों में तेजी की आशंका को दूर करने के प्रयासों से जोड़ कर देखा जा रहा है। ऐसी आशंकाएं जताई जा रही थीं कि टमाटर के बाद प्याज भी आम लोगों की मुसीबतें बढ़ा सकता है और सितंबर से इसकी कीमतों में भारी तेजी देखी जा सकती है। यही कारण है कि सरकार ने पहले से ही तैयारियां तेजी कर दी हैं, ताकि आने वाले महीनों में फेसटिव सीजन के दौरान लोगों को महंगाई ज्यादा परेशान न करे।
प्याज की कीमतों को नियंत्रित रखने के प्रयासों के तहत सरकार ने इसके बफर स्टॉक की लिमिट भी बढ़ा दी है। पहले प्याज के लिए बफर लिमिट 3 लाख मीट्रिक टन तय की गई थी। तय टारगेट के हिसाब से खरीद हो जाने के बाद सरकार ने अब इसे बढ़ाकर 5 लाख टन कर दिया है। सरकार ने सहकारी एजेंसियों एनसीसीएफ और नाफेड दोनों को अतिरिक्त 1-1 लाख टन प्याज खरीदने को कहा है।
दूसरी ओर सरकार ने बफर स्टॉक से प्याज को बाजार में भेजने की शुरुआत कर दी है। अभी तक सुरक्षित भंडार से करीब 1,400 टन प्याज बाजार में उतारा जा चुका है। यह घरेलू बाजार में प्याज की मांग को पूरा करने और पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखना सुनिश्चित करने के लिए है, ताकि घरेलू बाजार में प्याज के भाव भी टमाटर की तरह आसमान पर न पहुंच जाएं।
इससे पहले टमाटर के भाव लोगों को परेशान कर चुके हैं। देश के विभिन्न शहरों में टमाटर के भाव एक समय 200-250 रुपये किलो तक पहुंच गए थे। उसके बाद एनसीसीएफ और नाफेड ने सस्ते भाव पर टमाटर बेचने की शुरुआत की थी।
पहले टमाटर 90 रुपये किलो के भाव में बेचे जा रहे थे। अब आज से इसकी कीमतें घटाकर 40 रुपये किलो कर दी गई हैं। टमाटर व अन्य सब्जियों के भाव बढ़ने से जुलाई में खुदरा महंगाई की दर 7 फीसदी के पार निकल गई थी।
- खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
- आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।