Bihar में दिल्ली के जैसा निर्भया कांड, चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप, फिर…

बिहार अपराध देश
Spread the love

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर में दिल्ली के निर्भया कांड जैसा एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां दो आरोपियों ने 16 साल की एक नाबालिग लड़की से 3 किलोमीटर तक बारी-बारी से रेप किया और फिर उसे बेहोशी की हालत में बिना कपड़ों के सड़क के किनारे फेंककर फरार हो गए। जबकि तीसरा आरोपी गाड़ी चलाता रहा। लड़की तीन दिन तक बेहोश रही।

फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास बोलेरो कार भी बरामद हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 16 अगस्त की रात की बताई जा रही है। बिहार के समस्तीपुर के रहने वाला एक युवक अपनी बेटी के साथ कोलकाता गया था। बाप-बेटी दोनों रात करीब 1 बजे कोलकाता से समस्तीपुर जंक्शन पहुंचे। जैसे ही दोनों स्टेशन से बाहर निकले, तो यशवंत कुमार नाम के एक शख्स ने पूछा- तुम्हें कहां जाना है।

जब उन्होंने अपने गांव का नाम बताया, तो उसने कहा कि हम भी उसी रास्ते से जा रहे हैं, अगर तुम लोग चाहो, तो चल सकते हो। बिना कुछ सोचे समझे नाबालिग के पिता अपनी बेटी के साथ उसकी बोलेरो कार में बैठ गए। उस कार में पहले से ही दो लोग बैठे हुए थे।

आरोप है कि रास्ते में मुक्तापुर के पास बोलेरो में बैठे एक शख्स ने दोनों बाप-बेटी को कोल्ड ड्रिंक पीला दी। इसके बाद वह दोनों बेहोश हो गए। आरोप है कि आरोपियों ने नाबालिग के पिता को 27 किलोमीटर की दूरी पूसा रोड पर सड़क किनोर फेंक दिया।

इसके बाद तीन में से दो बदमाशों ने चलती कार में नाबालिग के साथ बारी-बारी तक रेप किया। करीब 3 किलोमीटर तक आरोपियों ने नाबालिग के साथ हैवानियत की। इसके बाद नाबालिग लड़की को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए।

जब ग्रामीणों ने 17 अगस्त की सुबह नाबालिग लड़की को सड़क किनारे देखा, तो उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं लड़की के पिता को भी बेहोशी की हालत में इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 20 अगस्त को दोनों को होश आया, तो पता चला कि दोनों बाप-बेटी हैं। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने टीम बनाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसपी का कहना है कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि वह स्टेशनों पर यात्रियों को निशाना बनाते थे। वह नशीली दवा खिलाकर यात्रियों के साथ लूटपाट भी करते थे।

  • खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
  •  
  • आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।