मां ने बेटियों के लिए चांद पर खरीदी जमीन, खरीद सकते हैं आप भी, जानें रेट

अन्य राज्य देश
Spread the love

राजस्थान। इधर चंद्रयान-3 की लैंडिंग हुई और उधर एक मां ने अपनी बेटियों के लिए चांद पर जमीन की रजिस्ट्री कराई। इनके अलावे तमाम लोग ऐसे हैं, जिन्‍होंने अभी से चांद पर जमीन भी खरीद ली है। चांद बेशक किसी और दुनिया में हो, लेकिन उसकी रजिस्‍ट्री यहीं धरती पर ही हो रही है।

“द इंटरनेशनल लूनर लैंड रजिस्ट्री” चांद पर जमीन की रजिस्‍ट्री कराती है। चांद पर जमीन खरीदने वालों की लिस्ट में राजस्थान की महिला का नाम भी जुड़ गया है। 

बता दें कि, जोधपुर एम्स की नर्सिंग ऑफ़िसर मीना विश्नोई का नाम चांद पर जमीन खरीदने वालों की लिस्ट में जुड़ गया है। मीना विश्नोई ने चांद की सतह पर “लेक ऑफ हैपिनेस” एरिया पर एक एकड़ जमीन खरीदी है। 

यह जमीन उन्होंने अपनी बेटी पीहू और नीनु के लिए खरीदी है। मीना का मानना है की बेटियां बेटों से कम नहीं होती। वो इसके माध्यम से संदेश देना चाहती हैं कि लड़कियों को शिक्षित करें, उनको पढ़ाएं-लिखाएं और आगे बढ़ाएं।

उन्होंने कहा है कि मैं समाज में महिलाओं में शिक्षा की अलख जगाना चाहती हूं। लड़की होने पर मां-बाप को दुःखी नहीं होना चाहिए, बल्कि लड़कों जैसा ही प्यार और शिक्षा देनी चाहिए। मीना कहती हैं कि उन्हें अपने पिताजी पर गर्व है। 

उन्होंने मेरी परवरिश ऐसी ही की है। उनके भरोसे ने मुझे ताक़त दी और गांव की साधारण लड़की होते हुए भी मैंने AIIMS जैसे संस्थान से पढ़ाई की और अब वही नौकरी पाकर पिताजी के सपनों को पूरा किया।

मीना कहती हैं कि मेरी दो लड़कियां हैं। उनको मैं चांद के टुकड़े जैसा ही मानती हूं। इसलिए उनको मैंने चांद का एक टुकड़ा तोहफे में दिया है। जैसे मेरे मां-बाप ने मेरे लिए किया, वैसे ही मैं मेरी बेटियों के लिए करना चाहती हूं।

मैं चाहती हूं कि बेटियों को इतना शिक्षित करूं कि ये खुद एक दिन चांद तक जाएं। बताया जा रहा है कि मीना राजस्थान की पहली महिला हैं, जिन्होंने चांद पर जमीन ली है। 

ये लोग भी ले चुके हैं चांद पर जमीन

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान चांद पर एक जमीन के टुकड़े के मालिक हैं, हालांकि उन्‍होंने ये जमीन खुद नहीं खरीदी है, उनकी एक ऑस्ट्रेलियाई महिला फैन की तरफ से उन्हें तोहफे में मिली थी। वहीं, शाहरुख के अलावा दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का नाम भी चांद पर जमीन खरीदने वालों की लिस्‍ट में शामिल है। इसके अलावा बिजनेसमैन और स्टॉक मार्केट में टेक्निकल एनालिस्ट राजीव बागड़ी, बेंगलुरू में बिजनेस एनालिस्ट की पोस्ट पर काम करने वाले ललित मोहता, ओडिशा के ढेंकानाल जिले के निवासी साजन, गुजरात के बिजनेसमैन विजय कथेरिया, धर्मेंद्र अनीजा, गौरव गुप्‍ता आदि कई भारतीय हैं, जो चांद पर जमीन का टुकड़ा खरीद चुके हैं।

जानें एक एकड़ जमीन की कीमत

international lunar lands registry और lunar land registry नाम की कंपनी चांद पर जमीन बेचने का दावा करती है। चांद पर एक एकड़ जमीन करीब 3 हजार रुपए में ली जा सकती है। 

  • खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
  • आपका अपना न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्वि‍टर सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमेंdainikbharat24@gmail.com पर भेजें।